India

Apr 14 2024, 13:39

ईरान ने इज़राइल पर दागे ड्रोन-मिसाइल, अमेरिका को दी 'दूर रहने' की चेतावनी, मिडल ईस्ट क्षेत्र में एक बड़े संकट का खतरा !

डेस्क: दमिश्क में उसके दूतावास पर हवाई हमले के कुछ दिनों बाद ईरान ने रविवार को इज़राइल पर पहला सीधा हमला किया है। ईरान ने इज़राइल की ओर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी, जिससे मिडल ईस्ट क्षेत्र में एक बड़े संकट का खतरा पैदा हो गया है, जो गाजा में युद्ध के कारण पहले से ही तनाव में है। 

इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान से खतरों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने की कसम खाते हुए, इज़राइल की सुरक्षा के लिए अपने "आयरनक्लाड" समर्थन की पुष्टि की है। इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान के हमले की निंदा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। इसके बाद ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वो इससे दूर रहे। 

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी हैं। वहीं ईरान ने कहा कि यह हमला "इज़राइल को उसके किए गए अपराधों" की सज़ा है। ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का जिक्र किया, जिसमें जनरलों सहित उसके सात विशिष्ट अधिकारी मारे गए थे। इज़राइल ने हमले में अपनी संलिप्तता की न तो पुष्टि की थी और न ही इनकार किया था।

संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने अमेरिका को "दूर रहने" की चेतावनी देते हुए कहा, "अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी।" इसमें कहा गया कि अब इस मामले को समाप्त समझा जाना चाहिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने इराक-सीरिया सीमा पर इजरायल जा रहे ड्रोन को मार गिराया। जॉर्डन ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले ड्रोनों को मार गिराया। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने हमले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर और खतरनाक स्थिति है।" 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में युद्ध कैबिनेट की बैठक बुलाई और कहा कि उनका देश ईरान के सीधे हमले की तैयारी कर रहा है और वे किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। "हाल के वर्षों में, और विशेष रूप से हाल के हफ्तों में, इज़राइल ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है। हमारी रक्षात्मक प्रणालियां तैनात हैं; हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।" 

संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के हमले से बचाव में इज़राइल की मदद करने की कसम खाई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन स्पष्ट रहे हैं। इज़राइल की सुरक्षा के लिए हमारा समर्थन दृढ़ है। संयुक्त राज्य अमेरिका इज़राइल के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और ईरान से इन खतरों के खिलाफ उनकी रक्षा का समर्थन करेगा।" इसपर ईरान के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि जो भी देश इज़राइल द्वारा ईरान पर हमलों के लिए अपना हवाई क्षेत्र या क्षेत्र खोलेगा, उसे "तेहरान की कड़ी प्रतिक्रिया" मिलेगी।

bablusah

Feb 15 2024, 17:44

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
देवघर: जिला कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में काला धन रुपांतरण यानि चुनवी बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए उनके जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध दर्ज किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रेस को बताया कि आप सभी जानते हैं, 2017 में, जब "चुनावी बांड" योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस "काला धन रूपांतरण" योजना को "असंवैधानिक" मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए उनकी 'काला धन रुपांतरण' योजना का पर्दाफाश कर आमजनता तक पहूंचाने का काम किया जा रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि स्टेट बैंक चुनावी बांड बेचना बंद करें। ये चुनावी बांड योजना बंद की जाती है। इसकी पूरी जानकारी वर्ष 2019 स्टेट बैंक को अपनी वेबसाइट पर जाहिर करनी होगी। ये वोटर का अधिकार है कि वो जाने कि चुनावी बांड में कहां से पैसा आया और किसने लगाया। इसकी जानकारी नहीं देना सूचना अधिकारों का भी उल्लंघन है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, जिला नेता धर्मेंद्र सिंह, महादेव पंडित,जवाहर मिर्धा, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब यादव,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, आशुतोष पासवान,आशीष भारद्वाज,अमित कुमार मिश्रा,सरोज दुबे, कुमार बाबा,पंकज कुमार,शुभम सिंह,प्रणय सिंह,उत्तम देव, मनीष सिंह,चंदन, सिद्धार्थ कुमार,अभिनव सिंह,सिराज अंसारी आदि दर्जनों मौजूद थे।

ankita84

Feb 05 2024, 22:50

युवा समाजसेवक हिमांशु चतुर्वेदी को मिलेगा 'बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड'

वाराणसी : जनपद का गैर सरकारी संगठन स्वाधीन सागर इस समय चर्चा में है। स्वाधीन सागर के निस्वार्थ सामाजिक कार्यों को देखते हुए बिग एफएम की ओर से स्वाधीन सागर के संचालक युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चतुर्वेदी को "बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड" दिया जाना तय हुआ है। 

यह अवार्ड बिग एफएम कार्यालय में आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा। यह अवार्ड समाज एवं देश हित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। इस अवार्ड को पाने के लिए जनपद के कई राष्ट्रीय एवं जनपद स्तरीय गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग किया था।

Gorakhpur

Dec 24 2023, 19:53

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न,गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने अधिवेशन में लिया हिस्सा

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अमृत महोत्सव वर्ष में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 07 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिवेशन में "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर हेतु उठाए जाएं ठोस कदम", "वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति", "स्वस्थ जीवनशैली अपनाये युवा" एवं "विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया। 

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण था दिल्ली में बुराड़ी के "डीडीए ग्राउंड" में टेंट सिटी को "इंद्रप्रस्थ नगर" के रूप में विकसित कर 10 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था की गई। अभाविप का 69वां राष्ट्रीय कई ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह बना 52 एकड़ के बुराड़ी मैदान में लघु भारत, अनेकता में एकता, तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने के अवसर मिले। 

75वें वर्ष में आयोजित अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी विशिष्ट रहा, अधिवेशन के पहले दिन अभाविप द्वारा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई "हिंदवी स्वराज यात्रा" का स्वागत एवं अभाविप के संस्थापक सदस्य "दत्ताजी डिडोलकर प्रदर्शनी" का उद्घाटन किया तथा 8500 विद्यार्थियों के समूह द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् का गान किया गया। 

दूसरे दिन अभाविप के दिल्ली अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया, अधिवेशन के तीसरे दिन अभाविप कार्यकताओं द्वारा 4.5 किलोमीटर की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लघु भारत का दर्शन हुआ। अधिवेशन के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा द्वारा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से शरद विवेक सागर, लहरीबाई पडिया एवं डॉ. वैभव भण्डारी को सम्मानित किया गया।

अभाविप गोरक्ष प्रांत में इस वर्ष आयोजित होने वाला जिला सम्मेलन विकासार्थ विद्यार्थी, सेवार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच जैसे आयामो और तथा गतिविधियों के थीम पर आधारित होगा, गोरक्ष प्रांत मे इस वर्ष छात्रनेता सम्मेलन भी आयोजित होंगे जिसमें छात्र राजनीति से अपने सामाजिक जीवन की शुरूआत करने वाले लोगों की सहभागिता रहेगी, आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा पखवाड़े के अंतर्गत अभाविप गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।  

अभाविप गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा ही आनंदमय सार्थक छात्र जीवन दर्शन पर विशेष जोर देने का कार्य किया है, अभाविप ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई प्रयास किये तथा अभाविप द्वारा किये इन प्रयासों के बदौलत सार्थक परिणाम भी देखने को मिला है। अभाविप द्वारा इस वर्ष चलाये जाने वाला परिसर चलो देशव्यापी अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों से दूर हो रहे छात्रों की दिशा को पुनः कॉलेज कैंपसों की ओर करने के लिए प्रयास किया जायेगा। 

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा, अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से देश की युवाशक्ति को नेतृत्व प्रदान करने का कार्य किया है देश के कई राज्यों के शैक्षिक संस्थानों में छात्रसंघ के चुनाव प्रतिबंधित है अभाविप छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए पूरे देशभर में आंदोलन करेगी। अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किए गए प्रस्ताव पर अभाविप साल भर काम करेगी, जिससे संबंधित विषयों पर भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य शक्ति सिंह व सौम्या गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

Ayodhya

Nov 28 2023, 18:28

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे।

जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)

मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स।

शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है।

शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"। इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी। अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है।

इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है ।

Gaya

Nov 27 2023, 09:49

विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखक प्रेम रावत ने बनाया एक और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही संबोधन में की सबसे बड़ी सभा

गया : भारत को प्रेम रावत ने जीवन के मूल्य की समझ अपने आप को जानना पर लोगों को संबोधित किया। जिसमें 375,603 दर्शकों के लिए एक ही स्थान पर एक संबोधन में सबसे बड़ी भागीदारी के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। प्रेम रावत ने बोधगया के औरा गांव में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास राज विद्या केंद्र द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी सभा में लोगों को संबोधित करने के लिए गया, भारत की यात्रा की।

उन्होंने एक घंटे से भी ज्यादा समय का ये सम्बोधन दिया। इस व्याख्यान में गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया, छात्रों और जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों ने भाग लिया, जो 26 तारीख की सुबह से ही आना शुरू हो गए थे। प्रेम के रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक स्वप्निल डंगरिकार व प्रवीण पटेल और विषय वस्तु विशेषज्ञ की उपस्थिति में मंच पर स्वीकार किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने इसे "एक ही संबोधन में सबसे बड़ी उपस्थिति" के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया। इसने आधिकारिक तौर पर भारत के बिहार के गया शहर में 375, 603 लोगों द्वारा सुनने का एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 'आज हम जिस दुनिया में रहते हैं उसमें अपने आप को जानने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य चीज़ से अधिक अपने आप को जानने को महत्व देते हुए कहा था अपने आप को जानो'। उन्होंने आगे कहा कि अज्ञानता भ्रम पैदा करती है, जबकि ज्ञान संतोष और संतुष्टि की भावना को पैदा करता है। अपने आप को समझने के पीछे एक और प्रमुख उद्देश्य यह है कि जीवन में हमारा नियंत्रण केवल अपने आप पर होता है और यही हमारे जीवन में हमारी खुशी और शांति को निर्धारित करता है। इसलिए, जीवन यात्रा में अपने आप को जानना हमें ड्राइवर की सीट पर रखता है"।

प्रेम ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम ईश्वर में विश्वास करते हैं या नहीं, हर विचार, अवधारणा और विश्वास से परे, हमारे पास यह जीवन है, हम देखने योग्य ब्रह्मांड को देख सकते हैं और यह सृष्टि स्पष्ट है। प्रकृति में एक ही शक्ति ने सब कुछ बनाया है और यही शक्ति इस सृष्टि को चला रही है। हम इसके विशाल आकार को नहीं जान सकते, लेकिन अगर हम अपने आप को जान लेते हैं, जो इस सृष्टि का ही एक हिस्सा है, तो यह उस अनंत को समझने के बराबर है"। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि, “अगर हम समुद्र का स्वाद चखना चाहते हैं, तो हम उसका पूरा पानी नहीं पी सकते हैं, लेकिन एक बूंद का स्वाद लेना उतना ही प्रामाणिक है जितना कि पूरे समुद्र का स्वाद लेना। हम उस अनंत शक्ति की वह बूंद हैं जिसने सब कुछ बनाया और बनाए रखा है, इसलिए इसे जानना और समझना सर्वोच्च ज्ञान है"। उल्लेखनीय रूप से, ऐसे गहन संदेश से वहां उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे और ऐसा लगा जैसे गया शहर एक अलौकिक शांति के साथ जीवंत हो गया है। गया एक ऐसा शहर जो पवित्र नदी "फल्गु" के किनारे स्थित है और इसका वर्णन रामायण और महाभारत के हिंदू महाकाव्यों में भी किया गया है। बोधगया वह स्थान भी है जहां भगवान बुद्ध को प्रसिद्ध "पीपल" वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गया से कुछ मील की दूरी पर नालंदा विश्वविद्यालय है, जिसे दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय माना जाता है, जो 1,500 साल पहले बना था, और प्राचीन काल में सीखने का एक बड़ा केंद्र था; और वहीं पास में राजगीर वह स्थान है जहाँ ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने अपने व्याख्यान दिए थे।

प्रेम रावत का एक परिचय

प्रेम रावत एक विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद, बेस्टसेलर लेखक, मानवतावाद और अब दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के धारक हैं, जो विश्व भर के श्रोताओं को वास्तव में अपने आप से जुड़ने और संतुष्टि का जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेम रावत ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा और शांति का व्यावहारिक संदेश लाने के अपने अथक प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उनके समबोधन और संदेश उनके छह दशकों से अधिक समय में किए गए 5,500 से अधिक कार्यक्रम में प्राप्त उनके गहन व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित हैं। एक विलक्षण बालक, 70 के दशक के एक किशोर आइकन से लेकर विश्व शांति दूत तक, प्रेम ने लाखों लोगों के लिए असाधारण स्पष्टता, प्रेरणा और गहन जीवन शिक्षा प्रदान की है। अब संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित, द प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक, प्रेम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ काम करते हैं, और उन्हें यह सिखाते हैं कि अपने भीतर स्थित अच्छाई के स्रोत का अनुभव कैसे करें। उनका वैश्विक प्रयास 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा, खुशी और शांति का व्यावहारिक संदेश लाता है। उनका पीस एजुकेशन प्रोग्राम, प्रेम के संबोधनों पर आधारित एक थीम आधारित सॉफ्ट स्किल्स वेलबीइंग प्रोग्राम है, जिसका उपयोग विश्व स्तर पर 1,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में किया जाता है, जिसमें अब तक 365,000 से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। इसका उपयोग दुनिया भर में 775 से अधिक जेलों में किया जाता है, जिससे दोबारा अपराध में कमी करने में मदद मिलती है और 80 देशों में इसका उपयोग किया जाता है तथा 40 भाषाओं में इसका अनुवाद किया जाता है। प्रेम रावत फाउंडेशन का नवीनतम "शांति शिक्षा कार्यक्रम ईडीयू" विशेष रूप से शिक्षकों और शिक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, और उन्होंने हाल ही में 1 नवंबर, 2023 को दुबई जीईएसएस में अपना संदेश प्रस्तुत किया। जीईएसएस दुनिया भर के 40 से अधिक देशों के 350 से अधिक शैक्षिक ब्रांडों और विशेषज्ञों की मेजबानी करता है। वह उस प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन करता है, जो जेलों में युद्ध से क्षतिग्रस्त देशों में; 80 से अधिक देशों में रिटायर्ड सैनिक केंद्रों और अस्पतालों में चलाया जाता है। विश्व भर में एक हजार से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों में अपनाया गया यह कार्यक्रम जीवन के सभी क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिसमें समाज और संघर्ष से पीड़ित होने वाले लोग भी शामिल हैं, और यह प्रतिभागियों को वास्तविक व्यक्तिगत शांति का अनुभव करने के लिए प्रेरित करता है। प्रेम रावत जिस शांति की बात करते हैं, उसे अनुभव करने का एक व्यावहारिक तरीका पेश करते हैं। वह अपनी पुस्तकों, प्रशिक्षणों, वेब सामग्रियों, मीडिया साक्षात्कारों और सबसे बढ़कर अपने लाइव कार्यक्रमों और संबोधनों के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ अपना संदेश साझा करते हैं।

मात्र 2023 में प्रेम रावत ने टीवी, प्रिंट, और रेडियो सहित सभी मीडिया माध्यमों से 775 मिलियन से अधिक लोगों को संबोधित किया है। प्रेम रावत ने हाल ही में दुनिया भर के शिक्षकों के लिए अपने अद्भुत शांति शिक्षा कार्यक्रम को पेश करने और अपनी बेस्टसेलिंग पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" का अरबी संस्करण लॉन्च करने के लिए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स का ध्यान आकर्षित किया जो उनकी अंतर्दृष्टि और प्रयासों को लाखों लोगों तक पहुंचा रहे हैं। प्रेम रावत को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व प्रसिद्ध शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक कार्यक्रम के साथ उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" के अरबी संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोलने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। प्रेम रावत न्यूयॉर्क टाइम्स के "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ी वर्ल्ड" के बेस्टसेलर लेखक हैं। अप्रैल 2023 में स्थापित वह एकमात्र लेखक के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक हैं, जिनकी पुस्तक पढ़ने के दौरान 114,706 लोग उपस्थित थे। प्रेम एक पायलट भी हैं, 15,000 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ, एक फोटोग्राफर, क्लासिक कार रेस्टोरर, एवं चार बच्चों के पिता और चार बच्चों के दादा-नाना भी हैं।

गया से मनीष कुमार

Ayodhya

Nov 26 2023, 17:06

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे। जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स । शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।

पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है। शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"।

इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है।

kolkata

Oct 17 2023, 10:16

*एनआईपी एनजीओ द्वारा 'ओन्नो दुर्गा जागरूकता अभियान' और 'दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक अनुकूल दुर्गोत्सव पुरस्कार 2023' की हुई घोषणा*

कोलकाता : देश के विभिन्न जगहों पर नेत्रहीन और दिव्यांगों के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक केंद्र एनआईपी एनजीओ, फोरम फॉर दुर्गोत्सव, सैनी इंटरनेशनल स्कूल, ममता-सुमित बिनानी फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ओल्ड सिटी के सहयोग से अनुकूल दुर्गोत्सव पुरस्कार 2023 की घोषणा की गयी है। यह अवार्ड उन पूजा कमेटियों के लिए है, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अनुकूल तरीके से अपने पंडालों को गढ़ने का प्रयास किया है। इस अवार्ड प्रतियोगिता में राज्यभर की 300 दुर्गा पूजा कमेटियां इसमें भाग लेंगी। कोलकाता के हाजरा पार्क दुर्गोत्सव में इस अवार्ड को लेकर जागरूकता अभियान के रूप में ओन्नो दुर्गा अवधारणा का प्रदर्शन किया गया है।

इस आवार्ड को लेकर आयोजित कार्यक्रम में समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुई, जिसमें: श्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), श्री सायन देब चटर्जी (संयुक्त सचिव, हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी), श्री तपन पटनायक (सीईओ, सैनी ग्रुप), श्रीमती ममता बिनानी (सीएस, डॉ., सलाहकार, एनआईपी एनजीओ की मुख्य संरक्षक और एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम डब्ल्यूबी की अध्यक्ष), श्री जीवेल चौधरी (अध्यक्ष, रोटरी क्लब कलकत्ता ओल्ड सिटी), श्री देबज्योति रॉय (सचिव, एनआईपी एनजीओ) के अलावा समाज की अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुई।

मीडिया से बात करते हुए सीएस (डॉ.) एडवोकेट. एनआईपी एनजीओ की मुख्य संरक्षक और एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम डब्ल्यूबी की अध्यक्ष ममता बिनानी ने कहा, हमने ओन्नो दुर्गापूजा नामक प्रतियोगिता के तौर पर यह अनूठी पहल की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम दृष्टिबाधित देवी दुर्गा और असुर, व्हीलचेयर वाले गणेश, बौद्धिक विकलांगता वाली लक्ष्मी, सरस्वती और कार्तिक का प्रदर्शन कर समाज को एक गहरा संदेश देने की कोशिश की है। इसका उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि विकलांगता एक विशेष क्षमता है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के इस शुभ अवसर पर, जब शक्ति की पूजा की जाती है और जश्न मनाया जाता है, मैं दुनियाभर के लोगों से यह कहना चाहती हूं कि इस विशेष क्षमता को ध्यान देने और ऐसे लोगों को मुख्य धारा में लाने की जरूरत है। हमने पहले ही नेत्रहीनों के लिए ब्रेल दुर्गा पूजा गाइड और ब्रेल डिस्प्ले स्टैंड को लॉन्च किया है।

इधर, इस आयोजन के बारे में बताते हुए श्री सायन देब चटर्जी (संयुक्त सचिव, हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी) ने कहा, आम तौर पर किसी भी पूजा में ग्लैमर, भव्यता, कलाकृति और मापदंडों की सुंदरता पर पूजा कमेटियों को पुरस्कारों की श्रेणी के लिए चुना जाता है, लेकिन अब इस मानदंड में धीर-धीरे बदलाव आ रहा है, क्योंकि अब यह मूल्यांकन शारीरिक रूप से दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर किया जा रहा है। दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, पश्चिम बंगाल के लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम से आनंदित होकर मनाते हैं। लेकिन इस बीच लोग समाज के दूसरे हिस्से के लोग जिनमें दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक आते हैं, लोग उनके बारे में भूल जाते हैं। हम उन्हें ही इस पूजा में फोकस कर अपना आयोजन किये हैं।

इस अवसर पर श्री तपन पटनायक (सीईओ, सैनी ग्रुप) ने कहा, हम जानते हैं कि एनआईपी अपने कार्य क्षेत्र में कितना संसाधन युक्त, संपन्न और प्रभावी है, इस तरह के नेक काम से जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। पहले दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को पूजा मंडप में घुमाना और देवी के दर्शन उन्हें कराना बड़ी मुसीबत हुआ करती थी, क्योंकि वे भीड़ भरे पंडालों में वे जाने में असमर्थ होते थे। अब यह सब संभव होने लगा है, लोगों के साथ पूजा कमेटियां ऐसे आयोजन एवं अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होकर इनके बारें में सोचने लगी हैं।

एनआईपी एनजीओ के बारे में: (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल्स) एनआईपी एनजीओ - नेत्रहीन और विकलांगों के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक का यह केंद्र है। एनआईपी को 3 दिसंबर 2012 को "स्टेट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, यह कोलकाता के विभिन्न हिस्सों और पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में कई जागरूकता शिविर आयोजित करता रहता है। एनआईपी का लक्ष्य नेत्रहीनों और दिव्यांगों को हर संभव तरीके से मदद करना है। नेत्रहीनों के लिए अखिल बंगाल शतरंज प्रतियोगिता और टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आदि का भी सफल आयोजन यह करता रहता है।

sultanpur

Oct 05 2023, 18:02

*फसल बीमा योजना के जनपद स्तरीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ।*

जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी "इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड" को प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ मौसम 2023 से रबी मौसम 2025-26 तक फसल बीमा करने हेतु अधिकृत किया गया है।

फसल बीमा कंपनी द्वारा अपना जनपदीय कार्यालय अयोध्या बाईपास, सौरमऊ में स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी एवं अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार तथा बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ 2023 मौसम के तहत जनपद में कुल 12 हजार 336 कृषकों का फसल बीमा हुआ है।
जो भी इच्छुक कृषक रबी मौसम में अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु बीमित धनराशि का केवल 1.5% (ढेड़ प्रतिशत) राशि ही प्रीमियम राशि के रूप में देना पड़ता है।
योजना के सम्बन्ध में कृषकों के जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
फसल बीमा कार्यालय के माध्यम से कृषक बंधुओं को फसल बीमा योजना के उद्देश्य एवं लाभ की पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी। जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार  ने बताया कि सभी सक्रिय केसीसी ऋण धारक अपनी फसलों का बीमा सम्बन्धित ऋण प्रदाता बैंक शाखाओं के माध्यम से करवा सकते हैं।

*कब है बीमा कराने की अंतिम तिथि:-*
इस योजना के अंतर्गत रबी मौसम के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।

*किसान कहां करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा:-*
ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा बैंक द्वारा एवं गैर ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्र), बैंक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि/मध्यस्थ के माध्यम से करा सकते हैं।
कृषक अपनी फसल का बीमा स्वयं फ़सल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन के माध्यम से भी कर सकता है।

*कितना देना होगा प्रीमियम:-*

बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने योजना के बारे में बताया कि सुल्तानपुर जनपद में रबी मौसम में अधिसूचित फसलों की बीमा करवानें हेतु कृषक बंधु द्वारा गेहूं की फसल पर 1281 रू०/हेक्टेयर एवं आलू फसल के लिए ₹ 1950 रू०/हेक्टेयर प्रीमियम राशि देय है।
जो कि बीमित धनराशि का 1.5 % है।

*कब, कहां एवं कैसे दर्ज कराये शिकायत:-*

बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक  विनीत पाण्डेय ने बताया कि
प्राकृतिक आपदाओं (ओलावृष्टि /अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना, बेमौसम बारिश) से फसल को नुकसान होने पर पात्र बीमित कृषक फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-1035-490 अथवा उत्तर प्रदेश सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 पर फोन करके, बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, बीमा कार्यालय एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लिखित रूप से एवं फसल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचंद चौरसिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय उप प्रबंधक डॉ० बालेन्दु भूषण सिंह, सहायक अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनिल साहू, बीमा कंपनी के  तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, प्रसून वर्मा, राजेश कुमार पाण्डेय एवं शुभम मिश्रा तथा कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।



जनपद में बीमा कंपनी 'इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' द्वारा स्थापित कार्यालयों का विवरण:-

*जिला कार्यालय- सुलतानपुर:-*
पता:- अयोध्या बाईपास,सौरमऊ, निकट लालमनि हाॅस्पीटल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228001

*तहसील कार्यालय- लम्भुआ*

पता:- परसरामपुर चौराहा, निकट लम्भुआ तहसील, लम्भुआ, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 222302

*तहसील कार्यालय-  जयसिंहपुर*

पता:- गोपालपुर, जयसिंहपुर तहसील के सामने, जयसिंहपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228120

*तहसील कार्यालय- कादीपुर*

पता:- राणानगर,निकट कादीपुर तहसील, कादीपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228145

*तहसील कार्यालय - बल्दीराय*

पता:- भाले सुल्तान का पुरवा, निकट बल्दीराय तहसील, बल्दीराय, सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 227814

Delhincr

Sep 27 2023, 11:07

फिल्मों में अपनी अदाकारा से लाखो दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


नयी दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बात का एलान किया. 

भारत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को "प्यासा", "सीआईडी", "गाइड", "कागज के फूल", "खामोशी" और "त्रिशूल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अनुराग ठाकुर ने X पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

वहीदा रहमान का फिल्मी करियर

वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में 1956 में उन्होंने पहली फिल्म CID की थी, जिसमें उनके साथ देव आनंद थे. इसके बाद उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में कमाल का अभिनय किया।

अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जिसके कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हाल के फिल्मों की बात करें तो, वो 2006 में आमिर खान के साथ रंग दे बसंती और 2009 में अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली 6 में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में आखिरी बार वो स्केटर गर्ल में नजर आई थीं.

अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई और परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है।

India

Apr 14 2024, 13:39

ईरान ने इज़राइल पर दागे ड्रोन-मिसाइल, अमेरिका को दी 'दूर रहने' की चेतावनी, मिडल ईस्ट क्षेत्र में एक बड़े संकट का खतरा !

डेस्क: दमिश्क में उसके दूतावास पर हवाई हमले के कुछ दिनों बाद ईरान ने रविवार को इज़राइल पर पहला सीधा हमला किया है। ईरान ने इज़राइल की ओर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी, जिससे मिडल ईस्ट क्षेत्र में एक बड़े संकट का खतरा पैदा हो गया है, जो गाजा में युद्ध के कारण पहले से ही तनाव में है। 

इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान से खतरों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने की कसम खाते हुए, इज़राइल की सुरक्षा के लिए अपने "आयरनक्लाड" समर्थन की पुष्टि की है। इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान के हमले की निंदा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। इसके बाद ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वो इससे दूर रहे। 

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि ईरान ने 200 से अधिक ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी हैं। वहीं ईरान ने कहा कि यह हमला "इज़राइल को उसके किए गए अपराधों" की सज़ा है। ईरान ने एक अप्रैल को दमिश्क वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का जिक्र किया, जिसमें जनरलों सहित उसके सात विशिष्ट अधिकारी मारे गए थे। इज़राइल ने हमले में अपनी संलिप्तता की न तो पुष्टि की थी और न ही इनकार किया था।

संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने अमेरिका को "दूर रहने" की चेतावनी देते हुए कहा, "अगर इजरायली शासन ने एक और गलती की, तो ईरान की प्रतिक्रिया काफी गंभीर होगी।" इसमें कहा गया कि अब इस मामले को समाप्त समझा जाना चाहिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने इराक-सीरिया सीमा पर इजरायल जा रहे ड्रोन को मार गिराया। जॉर्डन ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले ड्रोनों को मार गिराया। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने हमले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा, "यह एक गंभीर और खतरनाक स्थिति है।" 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में युद्ध कैबिनेट की बैठक बुलाई और कहा कि उनका देश ईरान के सीधे हमले की तैयारी कर रहा है और वे किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। "हाल के वर्षों में, और विशेष रूप से हाल के हफ्तों में, इज़राइल ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है। हमारी रक्षात्मक प्रणालियां तैनात हैं; हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।" 

संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के हमले से बचाव में इज़राइल की मदद करने की कसम खाई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन स्पष्ट रहे हैं। इज़राइल की सुरक्षा के लिए हमारा समर्थन दृढ़ है। संयुक्त राज्य अमेरिका इज़राइल के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और ईरान से इन खतरों के खिलाफ उनकी रक्षा का समर्थन करेगा।" इसपर ईरान के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि जो भी देश इज़राइल द्वारा ईरान पर हमलों के लिए अपना हवाई क्षेत्र या क्षेत्र खोलेगा, उसे "तेहरान की कड़ी प्रतिक्रिया" मिलेगी।

bablusah

Feb 15 2024, 17:44

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया
देवघर: जिला कांग्रेस के दर्जनों नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में काला धन रुपांतरण यानि चुनवी बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान केन्द्र के मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए उनके जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध दर्ज किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रेस को बताया कि आप सभी जानते हैं, 2017 में, जब "चुनावी बांड" योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस "काला धन रूपांतरण" योजना को "असंवैधानिक" मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए आज राज्य और जिला मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पे विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए उनकी 'काला धन रुपांतरण' योजना का पर्दाफाश कर आमजनता तक पहूंचाने का काम किया जा रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए कहा है कि स्टेट बैंक चुनावी बांड बेचना बंद करें। ये चुनावी बांड योजना बंद की जाती है। इसकी पूरी जानकारी वर्ष 2019 स्टेट बैंक को अपनी वेबसाइट पर जाहिर करनी होगी। ये वोटर का अधिकार है कि वो जाने कि चुनावी बांड में कहां से पैसा आया और किसने लगाया। इसकी जानकारी नहीं देना सूचना अधिकारों का भी उल्लंघन है। इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, जिला नेता धर्मेंद्र सिंह, महादेव पंडित,जवाहर मिर्धा, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब यादव,एनएसयूआइ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, आशुतोष पासवान,आशीष भारद्वाज,अमित कुमार मिश्रा,सरोज दुबे, कुमार बाबा,पंकज कुमार,शुभम सिंह,प्रणय सिंह,उत्तम देव, मनीष सिंह,चंदन, सिद्धार्थ कुमार,अभिनव सिंह,सिराज अंसारी आदि दर्जनों मौजूद थे।

ankita84

Feb 05 2024, 22:50

युवा समाजसेवक हिमांशु चतुर्वेदी को मिलेगा 'बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड'

वाराणसी : जनपद का गैर सरकारी संगठन स्वाधीन सागर इस समय चर्चा में है। स्वाधीन सागर के निस्वार्थ सामाजिक कार्यों को देखते हुए बिग एफएम की ओर से स्वाधीन सागर के संचालक युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चतुर्वेदी को "बिग वाराणसी प्राइड अवार्ड" दिया जाना तय हुआ है। 

यह अवार्ड बिग एफएम कार्यालय में आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह के दौरान दिया जाएगा। यह अवार्ड समाज एवं देश हित में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। इस अवार्ड को पाने के लिए जनपद के कई राष्ट्रीय एवं जनपद स्तरीय गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग किया था।

Gorakhpur

Dec 24 2023, 19:53

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न,गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने अधिवेशन में लिया हिस्सा

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अमृत महोत्सव वर्ष में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 07 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली के बुराड़ी मैदान में आयोजित किया गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिवेशन में "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवंत परिसर हेतु उठाए जाएं ठोस कदम", "वैश्विक कल्याणकारी भारतीय कूटनीति", "स्वस्थ जीवनशैली अपनाये युवा" एवं "विवेकशील विकास पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक" जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया। 

अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण था दिल्ली में बुराड़ी के "डीडीए ग्राउंड" में टेंट सिटी को "इंद्रप्रस्थ नगर" के रूप में विकसित कर 10 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था की गई। अभाविप का 69वां राष्ट्रीय कई ऐतिहासिक अनुभवों का गवाह बना 52 एकड़ के बुराड़ी मैदान में लघु भारत, अनेकता में एकता, तथा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन करने के अवसर मिले। 

75वें वर्ष में आयोजित अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी विशिष्ट रहा, अधिवेशन के पहले दिन अभाविप द्वारा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गई "हिंदवी स्वराज यात्रा" का स्वागत एवं अभाविप के संस्थापक सदस्य "दत्ताजी डिडोलकर प्रदर्शनी" का उद्घाटन किया तथा 8500 विद्यार्थियों के समूह द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् का गान किया गया। 

दूसरे दिन अभाविप के दिल्ली अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया, अधिवेशन के तीसरे दिन अभाविप कार्यकताओं द्वारा 4.5 किलोमीटर की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लघु भारत का दर्शन हुआ। अधिवेशन के अंतिम दिन वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा द्वारा प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार से शरद विवेक सागर, लहरीबाई पडिया एवं डॉ. वैभव भण्डारी को सम्मानित किया गया।

अभाविप गोरक्ष प्रांत में इस वर्ष आयोजित होने वाला जिला सम्मेलन विकासार्थ विद्यार्थी, सेवार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच जैसे आयामो और तथा गतिविधियों के थीम पर आधारित होगा, गोरक्ष प्रांत मे इस वर्ष छात्रनेता सम्मेलन भी आयोजित होंगे जिसमें छात्र राजनीति से अपने सामाजिक जीवन की शुरूआत करने वाले लोगों की सहभागिता रहेगी, आगामी 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा पखवाड़े के अंतर्गत अभाविप गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।  

अभाविप गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा ही आनंदमय सार्थक छात्र जीवन दर्शन पर विशेष जोर देने का कार्य किया है, अभाविप ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई प्रयास किये तथा अभाविप द्वारा किये इन प्रयासों के बदौलत सार्थक परिणाम भी देखने को मिला है। अभाविप द्वारा इस वर्ष चलाये जाने वाला परिसर चलो देशव्यापी अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों से दूर हो रहे छात्रों की दिशा को पुनः कॉलेज कैंपसों की ओर करने के लिए प्रयास किया जायेगा। 

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा, अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत से 190 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अभाविप ने छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से देश की युवाशक्ति को नेतृत्व प्रदान करने का कार्य किया है देश के कई राज्यों के शैक्षिक संस्थानों में छात्रसंघ के चुनाव प्रतिबंधित है अभाविप छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए पूरे देशभर में आंदोलन करेगी। अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित किए गए प्रस्ताव पर अभाविप साल भर काम करेगी, जिससे संबंधित विषयों पर भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य शक्ति सिंह व सौम्या गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य अनुराग मिश्र उपस्थित रहे।

Ayodhya

Nov 28 2023, 18:28

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे।

जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)

मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स।

शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है।

शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)

यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"। इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी। अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है।

इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है ।

Gaya

Nov 27 2023, 09:49

विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखक प्रेम रावत ने बनाया एक और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही संबोधन में की सबसे बड़ी सभा

गया : भारत को प्रेम रावत ने जीवन के मूल्य की समझ अपने आप को जानना पर लोगों को संबोधित किया। जिसमें 375,603 दर्शकों के लिए एक ही स्थान पर एक संबोधन में सबसे बड़ी भागीदारी के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। प्रेम रावत ने बोधगया के औरा गांव में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास राज विद्या केंद्र द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी सभा में लोगों को संबोधित करने के लिए गया, भारत की यात्रा की।

उन्होंने एक घंटे से भी ज्यादा समय का ये सम्बोधन दिया। इस व्याख्यान में गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया, छात्रों और जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों ने भाग लिया, जो 26 तारीख की सुबह से ही आना शुरू हो गए थे। प्रेम के रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक स्वप्निल डंगरिकार व प्रवीण पटेल और विषय वस्तु विशेषज्ञ की उपस्थिति में मंच पर स्वीकार किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने इसे "एक ही संबोधन में सबसे बड़ी उपस्थिति" के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया। इसने आधिकारिक तौर पर भारत के बिहार के गया शहर में 375, 603 लोगों द्वारा सुनने का एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 'आज हम जिस दुनिया में रहते हैं उसमें अपने आप को जानने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य चीज़ से अधिक अपने आप को जानने को महत्व देते हुए कहा था अपने आप को जानो'। उन्होंने आगे कहा कि अज्ञानता भ्रम पैदा करती है, जबकि ज्ञान संतोष और संतुष्टि की भावना को पैदा करता है। अपने आप को समझने के पीछे एक और प्रमुख उद्देश्य यह है कि जीवन में हमारा नियंत्रण केवल अपने आप पर होता है और यही हमारे जीवन में हमारी खुशी और शांति को निर्धारित करता है। इसलिए, जीवन यात्रा में अपने आप को जानना हमें ड्राइवर की सीट पर रखता है"।

प्रेम ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम ईश्वर में विश्वास करते हैं या नहीं, हर विचार, अवधारणा और विश्वास से परे, हमारे पास यह जीवन है, हम देखने योग्य ब्रह्मांड को देख सकते हैं और यह सृष्टि स्पष्ट है। प्रकृति में एक ही शक्ति ने सब कुछ बनाया है और यही शक्ति इस सृष्टि को चला रही है। हम इसके विशाल आकार को नहीं जान सकते, लेकिन अगर हम अपने आप को जान लेते हैं, जो इस सृष्टि का ही एक हिस्सा है, तो यह उस अनंत को समझने के बराबर है"। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि, “अगर हम समुद्र का स्वाद चखना चाहते हैं, तो हम उसका पूरा पानी नहीं पी सकते हैं, लेकिन एक बूंद का स्वाद लेना उतना ही प्रामाणिक है जितना कि पूरे समुद्र का स्वाद लेना। हम उस अनंत शक्ति की वह बूंद हैं जिसने सब कुछ बनाया और बनाए रखा है, इसलिए इसे जानना और समझना सर्वोच्च ज्ञान है"। उल्लेखनीय रूप से, ऐसे गहन संदेश से वहां उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे और ऐसा लगा जैसे गया शहर एक अलौकिक शांति के साथ जीवंत हो गया है। गया एक ऐसा शहर जो पवित्र नदी "फल्गु" के किनारे स्थित है और इसका वर्णन रामायण और महाभारत के हिंदू महाकाव्यों में भी किया गया है। बोधगया वह स्थान भी है जहां भगवान बुद्ध को प्रसिद्ध "पीपल" वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गया से कुछ मील की दूरी पर नालंदा विश्वविद्यालय है, जिसे दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय माना जाता है, जो 1,500 साल पहले बना था, और प्राचीन काल में सीखने का एक बड़ा केंद्र था; और वहीं पास में राजगीर वह स्थान है जहाँ ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने अपने व्याख्यान दिए थे।

प्रेम रावत का एक परिचय

प्रेम रावत एक विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद, बेस्टसेलर लेखक, मानवतावाद और अब दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के धारक हैं, जो विश्व भर के श्रोताओं को वास्तव में अपने आप से जुड़ने और संतुष्टि का जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेम रावत ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा और शांति का व्यावहारिक संदेश लाने के अपने अथक प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उनके समबोधन और संदेश उनके छह दशकों से अधिक समय में किए गए 5,500 से अधिक कार्यक्रम में प्राप्त उनके गहन व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित हैं। एक विलक्षण बालक, 70 के दशक के एक किशोर आइकन से लेकर विश्व शांति दूत तक, प्रेम ने लाखों लोगों के लिए असाधारण स्पष्टता, प्रेरणा और गहन जीवन शिक्षा प्रदान की है। अब संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित, द प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक, प्रेम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ काम करते हैं, और उन्हें यह सिखाते हैं कि अपने भीतर स्थित अच्छाई के स्रोत का अनुभव कैसे करें। उनका वैश्विक प्रयास 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा, खुशी और शांति का व्यावहारिक संदेश लाता है। उनका पीस एजुकेशन प्रोग्राम, प्रेम के संबोधनों पर आधारित एक थीम आधारित सॉफ्ट स्किल्स वेलबीइंग प्रोग्राम है, जिसका उपयोग विश्व स्तर पर 1,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में किया जाता है, जिसमें अब तक 365,000 से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। इसका उपयोग दुनिया भर में 775 से अधिक जेलों में किया जाता है, जिससे दोबारा अपराध में कमी करने में मदद मिलती है और 80 देशों में इसका उपयोग किया जाता है तथा 40 भाषाओं में इसका अनुवाद किया जाता है। प्रेम रावत फाउंडेशन का नवीनतम "शांति शिक्षा कार्यक्रम ईडीयू" विशेष रूप से शिक्षकों और शिक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, और उन्होंने हाल ही में 1 नवंबर, 2023 को दुबई जीईएसएस में अपना संदेश प्रस्तुत किया। जीईएसएस दुनिया भर के 40 से अधिक देशों के 350 से अधिक शैक्षिक ब्रांडों और विशेषज्ञों की मेजबानी करता है। वह उस प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन करता है, जो जेलों में युद्ध से क्षतिग्रस्त देशों में; 80 से अधिक देशों में रिटायर्ड सैनिक केंद्रों और अस्पतालों में चलाया जाता है। विश्व भर में एक हजार से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों में अपनाया गया यह कार्यक्रम जीवन के सभी क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिसमें समाज और संघर्ष से पीड़ित होने वाले लोग भी शामिल हैं, और यह प्रतिभागियों को वास्तविक व्यक्तिगत शांति का अनुभव करने के लिए प्रेरित करता है। प्रेम रावत जिस शांति की बात करते हैं, उसे अनुभव करने का एक व्यावहारिक तरीका पेश करते हैं। वह अपनी पुस्तकों, प्रशिक्षणों, वेब सामग्रियों, मीडिया साक्षात्कारों और सबसे बढ़कर अपने लाइव कार्यक्रमों और संबोधनों के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ अपना संदेश साझा करते हैं।

मात्र 2023 में प्रेम रावत ने टीवी, प्रिंट, और रेडियो सहित सभी मीडिया माध्यमों से 775 मिलियन से अधिक लोगों को संबोधित किया है। प्रेम रावत ने हाल ही में दुनिया भर के शिक्षकों के लिए अपने अद्भुत शांति शिक्षा कार्यक्रम को पेश करने और अपनी बेस्टसेलिंग पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" का अरबी संस्करण लॉन्च करने के लिए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स का ध्यान आकर्षित किया जो उनकी अंतर्दृष्टि और प्रयासों को लाखों लोगों तक पहुंचा रहे हैं। प्रेम रावत को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व प्रसिद्ध शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक कार्यक्रम के साथ उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" के अरबी संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोलने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। प्रेम रावत न्यूयॉर्क टाइम्स के "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ी वर्ल्ड" के बेस्टसेलर लेखक हैं। अप्रैल 2023 में स्थापित वह एकमात्र लेखक के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक हैं, जिनकी पुस्तक पढ़ने के दौरान 114,706 लोग उपस्थित थे। प्रेम एक पायलट भी हैं, 15,000 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ, एक फोटोग्राफर, क्लासिक कार रेस्टोरर, एवं चार बच्चों के पिता और चार बच्चों के दादा-नाना भी हैं।

गया से मनीष कुमार

Ayodhya

Nov 26 2023, 17:06

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे। जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स । शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।

पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है। शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"।

इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है।

kolkata

Oct 17 2023, 10:16

*एनआईपी एनजीओ द्वारा 'ओन्नो दुर्गा जागरूकता अभियान' और 'दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक अनुकूल दुर्गोत्सव पुरस्कार 2023' की हुई घोषणा*

कोलकाता : देश के विभिन्न जगहों पर नेत्रहीन और दिव्यांगों के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक केंद्र एनआईपी एनजीओ, फोरम फॉर दुर्गोत्सव, सैनी इंटरनेशनल स्कूल, ममता-सुमित बिनानी फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ कलकत्ता ओल्ड सिटी के सहयोग से अनुकूल दुर्गोत्सव पुरस्कार 2023 की घोषणा की गयी है। यह अवार्ड उन पूजा कमेटियों के लिए है, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अनुकूल तरीके से अपने पंडालों को गढ़ने का प्रयास किया है। इस अवार्ड प्रतियोगिता में राज्यभर की 300 दुर्गा पूजा कमेटियां इसमें भाग लेंगी। कोलकाता के हाजरा पार्क दुर्गोत्सव में इस अवार्ड को लेकर जागरूकता अभियान के रूप में ओन्नो दुर्गा अवधारणा का प्रदर्शन किया गया है।

इस आवार्ड को लेकर आयोजित कार्यक्रम में समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुई, जिसमें: श्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), श्री सायन देब चटर्जी (संयुक्त सचिव, हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी), श्री तपन पटनायक (सीईओ, सैनी ग्रुप), श्रीमती ममता बिनानी (सीएस, डॉ., सलाहकार, एनआईपी एनजीओ की मुख्य संरक्षक और एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम डब्ल्यूबी की अध्यक्ष), श्री जीवेल चौधरी (अध्यक्ष, रोटरी क्लब कलकत्ता ओल्ड सिटी), श्री देबज्योति रॉय (सचिव, एनआईपी एनजीओ) के अलावा समाज की अन्य कई प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल हुई।

मीडिया से बात करते हुए सीएस (डॉ.) एडवोकेट. एनआईपी एनजीओ की मुख्य संरक्षक और एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम डब्ल्यूबी की अध्यक्ष ममता बिनानी ने कहा, हमने ओन्नो दुर्गापूजा नामक प्रतियोगिता के तौर पर यह अनूठी पहल की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम दृष्टिबाधित देवी दुर्गा और असुर, व्हीलचेयर वाले गणेश, बौद्धिक विकलांगता वाली लक्ष्मी, सरस्वती और कार्तिक का प्रदर्शन कर समाज को एक गहरा संदेश देने की कोशिश की है। इसका उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि विकलांगता एक विशेष क्षमता है। इस वर्ष दुर्गा पूजा के इस शुभ अवसर पर, जब शक्ति की पूजा की जाती है और जश्न मनाया जाता है, मैं दुनियाभर के लोगों से यह कहना चाहती हूं कि इस विशेष क्षमता को ध्यान देने और ऐसे लोगों को मुख्य धारा में लाने की जरूरत है। हमने पहले ही नेत्रहीनों के लिए ब्रेल दुर्गा पूजा गाइड और ब्रेल डिस्प्ले स्टैंड को लॉन्च किया है।

इधर, इस आयोजन के बारे में बताते हुए श्री सायन देब चटर्जी (संयुक्त सचिव, हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी) ने कहा, आम तौर पर किसी भी पूजा में ग्लैमर, भव्यता, कलाकृति और मापदंडों की सुंदरता पर पूजा कमेटियों को पुरस्कारों की श्रेणी के लिए चुना जाता है, लेकिन अब इस मानदंड में धीर-धीरे बदलाव आ रहा है, क्योंकि अब यह मूल्यांकन शारीरिक रूप से दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के आधार पर किया जा रहा है। दुर्गापूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, पश्चिम बंगाल के लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम से आनंदित होकर मनाते हैं। लेकिन इस बीच लोग समाज के दूसरे हिस्से के लोग जिनमें दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक आते हैं, लोग उनके बारे में भूल जाते हैं। हम उन्हें ही इस पूजा में फोकस कर अपना आयोजन किये हैं।

इस अवसर पर श्री तपन पटनायक (सीईओ, सैनी ग्रुप) ने कहा, हम जानते हैं कि एनआईपी अपने कार्य क्षेत्र में कितना संसाधन युक्त, संपन्न और प्रभावी है, इस तरह के नेक काम से जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। पहले दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को पूजा मंडप में घुमाना और देवी के दर्शन उन्हें कराना बड़ी मुसीबत हुआ करती थी, क्योंकि वे भीड़ भरे पंडालों में वे जाने में असमर्थ होते थे। अब यह सब संभव होने लगा है, लोगों के साथ पूजा कमेटियां ऐसे आयोजन एवं अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होकर इनके बारें में सोचने लगी हैं।

एनआईपी एनजीओ के बारे में: (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल्स) एनआईपी एनजीओ - नेत्रहीन और विकलांगों के लिए शिक्षा और सांस्कृतिक का यह केंद्र है। एनआईपी को 3 दिसंबर 2012 को "स्टेट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, यह कोलकाता के विभिन्न हिस्सों और पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में कई जागरूकता शिविर आयोजित करता रहता है। एनआईपी का लक्ष्य नेत्रहीनों और दिव्यांगों को हर संभव तरीके से मदद करना है। नेत्रहीनों के लिए अखिल बंगाल शतरंज प्रतियोगिता और टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आदि का भी सफल आयोजन यह करता रहता है।

sultanpur

Oct 05 2023, 18:02

*फसल बीमा योजना के जनपद स्तरीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ।*

जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु बीमा कंपनी "इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड" को प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ मौसम 2023 से रबी मौसम 2025-26 तक फसल बीमा करने हेतु अधिकृत किया गया है।

फसल बीमा कंपनी द्वारा अपना जनपदीय कार्यालय अयोध्या बाईपास, सौरमऊ में स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी एवं अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार तथा बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ 2023 मौसम के तहत जनपद में कुल 12 हजार 336 कृषकों का फसल बीमा हुआ है।
जो भी इच्छुक कृषक रबी मौसम में अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु बीमित धनराशि का केवल 1.5% (ढेड़ प्रतिशत) राशि ही प्रीमियम राशि के रूप में देना पड़ता है।
योजना के सम्बन्ध में कृषकों के जिज्ञासाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाए जाने के उद्देश्य से कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।
फसल बीमा कार्यालय के माध्यम से कृषक बंधुओं को फसल बीमा योजना के उद्देश्य एवं लाभ की पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी। जिससे किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनुराग संखवार  ने बताया कि सभी सक्रिय केसीसी ऋण धारक अपनी फसलों का बीमा सम्बन्धित ऋण प्रदाता बैंक शाखाओं के माध्यम से करवा सकते हैं।

*कब है बीमा कराने की अंतिम तिथि:-*
इस योजना के अंतर्गत रबी मौसम के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।

*किसान कहां करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा:-*
ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा बैंक द्वारा एवं गैर ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्र), बैंक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि/मध्यस्थ के माध्यम से करा सकते हैं।
कृषक अपनी फसल का बीमा स्वयं फ़सल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन के माध्यम से भी कर सकता है।

*कितना देना होगा प्रीमियम:-*

बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने योजना के बारे में बताया कि सुल्तानपुर जनपद में रबी मौसम में अधिसूचित फसलों की बीमा करवानें हेतु कृषक बंधु द्वारा गेहूं की फसल पर 1281 रू०/हेक्टेयर एवं आलू फसल के लिए ₹ 1950 रू०/हेक्टेयर प्रीमियम राशि देय है।
जो कि बीमित धनराशि का 1.5 % है।

*कब, कहां एवं कैसे दर्ज कराये शिकायत:-*

बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक  विनीत पाण्डेय ने बताया कि
प्राकृतिक आपदाओं (ओलावृष्टि /अतिवृष्टि, भूस्खलन, बादल फटना, बेमौसम बारिश) से फसल को नुकसान होने पर पात्र बीमित कृषक फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-1035-490 अथवा उत्तर प्रदेश सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-889-6868 पर फोन करके, बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, बीमा कार्यालय एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लिखित रूप से एवं फसल बीमा पोर्टल/एप्लिकेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचंद चौरसिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय उप प्रबंधक डॉ० बालेन्दु भूषण सिंह, सहायक अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक अनिल साहू, बीमा कंपनी के  तहसील समन्वयक सौरभ सिंह, प्रसून वर्मा, राजेश कुमार पाण्डेय एवं शुभम मिश्रा तथा कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।



जनपद में बीमा कंपनी 'इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड' द्वारा स्थापित कार्यालयों का विवरण:-

*जिला कार्यालय- सुलतानपुर:-*
पता:- अयोध्या बाईपास,सौरमऊ, निकट लालमनि हाॅस्पीटल, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228001

*तहसील कार्यालय- लम्भुआ*

पता:- परसरामपुर चौराहा, निकट लम्भुआ तहसील, लम्भुआ, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 222302

*तहसील कार्यालय-  जयसिंहपुर*

पता:- गोपालपुर, जयसिंहपुर तहसील के सामने, जयसिंहपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228120

*तहसील कार्यालय- कादीपुर*

पता:- राणानगर,निकट कादीपुर तहसील, कादीपुर, सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 228145

*तहसील कार्यालय - बल्दीराय*

पता:- भाले सुल्तान का पुरवा, निकट बल्दीराय तहसील, बल्दीराय, सुलतानपुर , उत्तर प्रदेश।
पिन कोड:- 227814

Delhincr

Sep 27 2023, 11:07

फिल्मों में अपनी अदाकारा से लाखो दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


नयी दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बात का एलान किया. 

भारत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को "प्यासा", "सीआईडी", "गाइड", "कागज के फूल", "खामोशी" और "त्रिशूल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अनुराग ठाकुर ने X पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

वहीदा रहमान का फिल्मी करियर

वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में 1956 में उन्होंने पहली फिल्म CID की थी, जिसमें उनके साथ देव आनंद थे. इसके बाद उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में कमाल का अभिनय किया।

अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जिसके कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हाल के फिल्मों की बात करें तो, वो 2006 में आमिर खान के साथ रंग दे बसंती और 2009 में अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली 6 में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में आखिरी बार वो स्केटर गर्ल में नजर आई थीं.

अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई और परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है।